kanpur

बताशा कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मृतक का शव मिला रोड पर

बताशा कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मृतक का शव मिला रोड पर

बताशा कारीगर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मृतक का शव मिला रोड पर

कानपुर:कलेक्टरगंज पुरानी दालमंडी के काली जी मंदिर के पास अज्ञात युवक का शव पड़ा था क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के बारे में जानकारी कर मृतक के घर वालो को सूचना दी सूचना पा कर मृतक का भाई जो की शुक्लागंज निवासी हैं उससे पूछा गया मृतक की पहचान कल्लू मौर्य बताई जो कि तार वाले हाते का में रहता था और वही किसी सोहन के पास बताशा का काम करता था कल्लू अकेला यहां रहता और कमाता खाता था मृतक कल्लू का शव जहा मिला उसके सामने लगे सीसीटीवी कैमरे लगा है । कलेक्टरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम भेज दिया ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close