कोरोना टीकाकरण के नाम पर स्क्रीन शेयर एप से ठगी,
कोरोना टीकाकरण के नाम पर स्क्रीन शेयर एप से ठगी,

कोरोना टीकाकरण के नाम पर स्क्रीन शेयर एप से ठगी, देशभर में चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को आनलाइन ठगी करने वालों ने नए औजार के रूप में उपयोग करना शुरू कर दिया है। ये ठग झारखंड के हैं। हाल ही में इन्होंने मध्य प्रदेश में रीवा के एक आरक्षक को चूना लगा दिया। ठगों ने टीकाकरण के दूसरे डोज के नाम पर जानकारी मांगी और खाते से लगभग तीन लाख रुपये निकाल लिए गए। ठग स्क्रीन शेयर एप डाउनलोड करवाकर वारदात कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस तरह के संदेश कई लोगों तक पहुंचने की जानकारी पुलिस के संज्ञान में है। दरअसल, ठग मोबाइल पर मैसेज या फोन कर कोरोना से बचने के लिए टीका लगवाने की बात करते हैं। इसी दौरान वे स्क्रीन शेयर एप डाउनलोड करवाते हैं।इस प्रक्रिया के दौरान स्क्रीन शेयर एप चालू रहने से ठग बैंक से लेनदेन की जानकारी जुटा लेते हैं और राशि निकाल लेते हैं। मप्र में इस प्रकार की ठगी का एक ही केस दर्ज हुआ है, लेकिन ऐसे फोन कई लोगों तक आने की सूचना साइबर पुलिस के पास है। रीवा की 9वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक (कांस्टेबल) शत्रुघ्न पटेल के साथ ठगी के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।



