
कानपुर:– आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कानपुर उत्तर जिले द्वारा पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में जिहादी आतंकवाद रूपी पुतला दहन किया गया। साथ ही इस लक्षित हिंसा का हस्ताक्षर अभियान चलाकर पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया गया । जिला मंत्री युवराज द्विवेदी ने कहा की आतंकी पूछ रहे थे की आप हिंदू हो और गोली चला रहे थे आज 100 करोड़ हिन्दू बोल रहा है की हिन्दू तन मन हिन्दू जीवन रग रग हिन्दू मेरा परिचय ।
भारतीय सेना अब लाहौर और रावलपिंडी में तिरंगा लहराएगी तब हिन्दुओ का प्रतिशोध पूर्ण होगा!खून के बदले खून 26 के बदले 26000 इससे कम हमे नहीं स्वीकार।प्रांत कार्याध्यक्ष उमेश जी, प्रांत सुरक्षा प्रमुख आशीष जी, बलोपासना प्रमुख नवीन जी, विभाग संगठन मंत्री मोहित जी, जिला अध्यक्ष अनुराग जी, जिला मंत्री युवराज जी, जिला संयोजिका श्रीमती शीलू जी, वार्ड ग्वालटोली पूर्व पार्षद प्रत्याशी विजय गुप्ता गुड्डन, जिला सुरक्षा प्रमुख हर्षित जी, नगर मंत्री अनुराग जी, प्रशांत जी, मिथुन जी, विनय जी, देवराज जी, अनुभव जी, राहुल जी कार्तिक जी मोहित जी मनीष जी अवधेश जी राजकुमार जी और हिन्दू जनमानस की सहभागिता रही!