Lucknow

भारत AtoZ न्यूज़ चैनल की खबर का हुआ बड़ा असर जानलेवा स्टंट करने वाला स्टंट बाज़ आया जानकीपुरम पुलिस के चंगुल में

भारत AtoZ न्यूज़ चैनल की खबर का हुआ बड़ा असर जानलेवा स्टंट करने वाला स्टंट बाज़ आया जानकीपुरम पुलिस के चंगुल में

भारत AtoZ न्यूज़ चैनल की खबर का हुआ बड़ा असर जानलेवा स्टंट करने वाला स्टंट बाज़ आया जानकीपुरम पुलिस के चंगुल में

थाना प्रभारी जानकीपुरम कुलदीप सिंह गौड़ ने जानलेवा स्टंट
करने वाले युवक को पकड़ा ।गाड़ी समेत आइकॉन चौकी इंचार्ज
आशुतोष पाण्डेय ने धर दबोचा।

आज के इस दौर में युवाओं को गाड़ी क्या मिल जाती है कि वो उसी पर
करतब दिखाने लगते हैं उनको ये तक एहसास नही होता कि चलती गाड़ी
पे उनका ये करतब उनकी ही जान वाह अगल-बगल रोड पर चलने वालों
पर भारी पड़ सकता है ऐसा ही एक स्टंट बाज़ जानकीपुरम की सड़क पर
बाइक से स्टंट दिखाए जा रहा था जिसकी खबर भारत AtoZ न्यूज़ चैनल
के सवांददाता पुष्पेंद्र सिंह द्वारा चलाई गई

इसी खबर पर जानकीपुरम तेजतर्रार इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर व
जानकीपुरम पुलिस ने ना सिर्फ सख़्ती से काम किया बल्कि उस स्टंटबाज को भी धर दबोचा और जिस बाइक से वो स्टंट कर रहा था को भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close