नई दिल्ली

एम्स समेत कई अस्पतालों में आज हड़ताल

चिकित्सा अधीक्षक ने तत्काल आपात बैठक बुलाई

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) बिल के विरोध में आज एम्स, सफदरजंग, आरएमएल समेत कई अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर हैं। दिल्ली सरकार और नगर निगम के अस्पतालों के डॉक्टर भी इसमें शामिल हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली समेत देशभर के डॉक्टरों से बेमियादी हड़ताल पर जाने की अपील की है। इस कारण 30 से 40 हजार मरीजों को उपचार के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि तीनों ही अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। दोपहर दो बजे संसद का घेराव के लिए एम्स से कूच करेंगे।. पुलिस को लिखे पत्र में जानकारी दी है। बुधवार को दिल्ली एम्स की रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने प्रबंधन को हड़ताल की सूचना दी तो चिकित्सा अधीक्षक ने तत्काल आपात बैठक बुलाई। बैठक में एम्स प्रबंधन ने 10 लेयर इंतजाम किए हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close