Breaking NewsLucknowराजनीतीराज्यहोम

पीओके पर कब्जा नहीं कर सकती सरकार -अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बुधवार को शिकोहाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने अनुच्छेद 370 हटने और पीओके पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार अनुच्छेद 370 तो हटा लिया, लेकिन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर कब्जा नहीं कर सकती। क्योंकि किसी के चंगुल में फंसी जमीन को किसी भी हालत में वापस नहीं लिया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश ने करारे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है। यह सरकार 110 करोड़ लोगों के लिए काम नहीं कर रही, बल्कि 20 करोड़ लोगों के लिए काम कर रही है। रोजगार के मुद्दे पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय खुद ही बता रहे हैं कि देश में मंदी की मार है। लोगों के रोजगार जा रहे हैं। कंपनियां बद हो रही हैं।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close