Breaking Newsदेश
एचआरटीसी बस और टिप्पर में टक्कर
सरकाघाट डिपो की बस और टिप्पर की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक जाहू के पास कांगूघाटी में यह हादसा हुआ बताया जा रहा है। एचआरटीसी बस एचपी 28ए 6638 गरली से शिमला जा रही थी। कांगूघाटी के पास टिप्पर एचपी 28सी 1757 के साथ बस की टक्कर हो गई। टक्कर होने से बस चालक समेत चार लोग घायल हुए हैं। जाहू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भोरंज अस्पताल पहुंचाया। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।