उत्तराखण्ड
मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ कांग्रेस ने सड़कों पर उतारी बैलगाड़ी
नए मोटर व्हीकल एक्ट एवं देहरादून की सड़कों की दयनीय स्थिति के विरोध में यूथ कांग्रेस ने आज बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन किया। सुबह कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। कार्यकर्ता बैलगाड़ी लेकर सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस ने बगैर इजाजत जुलूस निकालने पर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि नए एक्ट के तहत जुर्माना बहुत ज्यादा लगाया गया है। जिसके खिलाफ जनता में रोष है।