कैराना
कैराना विधायक नाहिद हसन के घर पुलिस की दबिश
कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह लामबंद है। इसे लेकर पुलिस ने शनिवार को विधायक की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पहुंचकर दबिश दी। विधायक के घर दबिश डालने से पहले प्रशासन ने पूरा होमवर्क किया। मामला माननीय से जुड़ा था। जिला प्रशासन को ये भी डर था कि मामला कहीं राजनीतिक तूल पकड़ जाने के साथ ही कहीं माहौल न बिगड़ जाए।
लिहाजा पुलिस प्रशासन ने कानूनी सलाहकारों से सलाह लेने के साथ ही विधायक की चौतरफा घेराबंदी की। अधिकारियों की यही रणनीति काम आ गई। हालांकि विधायक व गाड़ी का कुछ पता नहीं चल सका लेकिन प्रशासन ने शांतिपूर्वक माहौल में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।