Bijnor की बेटी US में हार गई जिंदगी की जंग
Bijnor की बेटी US में हार गई जिंदगी की जंग

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की बेटी मनदीप कौर ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में सुसाइड कर जान दे दी. आत्महत्या के बाद अब इस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें मंदीप कौर ने आत्महत्या से पहले पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. बेटी की मौत से मायके वालों में कोहराम मच गया. मायके वालों के अनुसार उनकी पुत्री ने मरने से पहले वीडियो जारी किया था. उन्होंने सीओ से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मनदीप कौर के सुसाइड करने के मामले में परिजनों ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.मनदीप कौर की बहन कुलदीप कौर ने आरोप लगाया है कि पति और परिजन उससे एक बेटा चाहते थे.
ससुराल के लोग दहेज में 50 लाख रुपये की मांग भी कर रहे थे और इसे लेकर मनदीप कौर के साथ मारपीट की जा रही थी. जब ऐसा नहीं हो पाया तो उन्होंने मेरी बहन को सुसाइड के लिए मजबूर किया. बता दें कि मनदीप कौर का मायका बिजनौर जिले के ताहरपुर गांव में है. मनदीप की शादी जिले के ही बड़िया गांव निवासी रणजोधवीर सिंह उर्फ जोधा के साथ 1 फरवरी 2015 को हुई थी. न्यूयॉर्क में 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कथित तौर पर सुसाइड कर लिया.एक दिल दहला देने वाले वीडियो में मनदीप कौर नाम की महिला ने अपनी आपबीती सुनाई और कहा “उन्होंने मुझे मरने के लिए मजबूर किया”. मनदीप कौर के परिजनों का आरोप है कि लगातार दो बेटियों को जन्म देना ही मनदीप कौर के लिए जानलेवा हो गया. मनदीप कौर के पति और ससुराल के लोग बेटे का जन्म चाहते थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं तो उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
परिजनों के मुताबिक पति ने उस पर इतने जुल्म ढाए कि वह सुसाइड कर जान देने को मजबूरहो गई. परिजनों ने रणजोत वीर के घर की सीसीटीवी फुटेज दिखाया जिसमें साफ नजर आ रहा है कि मनदीप का पति उसका गला घोंटने की कोशिश कर रहा है.इस बारे में सीओ गजेंद्र पाल सिंह का कहना है कि इस मामले में मृतका के मायके वालों की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया है. उचित कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है.




