Kanpur Nagar
थाना हरबंश मोहाल पुलिस आई एक्सन में मास्क न पहने लोगो का किया चालान
थाना हरबंश मोहाल पुलिस आई एक्सन में मास्क न पहने लोगो का किया चालान

कानपुर: थाना हरबंश मोहाल पुलिस आई एक्सन में मास्क न पहने लोगो का किया चालान तेजी से बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए थाना हरबंश मोहाल चौकी प्रभारी अंजली तिवारी तथा सुतरखाना प्रभारी ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान । नाईट कर्फ्यू का आदेश आते ही कानपुर पुलिस चप्पे चप्पे पर चेकिंग अभियान चला रही है वही बिना मास्क पहने लोगो का चालान काटते हुए मास्क पहने की हिदायत दी तथा साथ ही कोरोना से बचाव करने को समझाया । थाना हरबंस मोहाल अंर्तगत घसियारी मंडी चौराहे के आस पास बिना मास्क पहने लोगो को चेकिंग अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया मौके पर हरबंस मोहाल चौकी प्रभारी अंजली तिवारी सुतरखाना चौकी प्रभारी प्रभा शंकर सिंह कांस्टेबल मुशीर कांस्टेबल नीरज चौधरी ,कांस्टेबल ,सोमेंद्र मौजूद रहे ।