तंदूरी रोटी बनाते कारीगर ने की घिनौनी हरकत कारीगर की घिनौनी हरकत कैमरे में हुई कैद
तंदूरी रोटी बनाते कारीगर ने की घिनौनी हरकत कारीगर की घिनौनी हरकत कैमरे में हुई कैद

तंदूरी रोटी बनाते कारीगर ने की घिनौनी हरकत कारीगर की घिनौनी हरकत कैमरे में हुई कैद
एक होटल पर तंदूर में रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूक लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए तो पता चला कि वीडियो काकोरी इलाके का है।
इसके बाद काकोरी पुलिस ने होटल चिन्हित करते हुए होटल मालिक सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया।
काकोरी कस्बा के हौदा तालाब वार्ड में इमाम अली के नाम से एक होटल है।
वीडियो में होटल पर काम करने वाला कारीगर भट्टी पर खड़े होकर हाथों से रोटी बना रहा है।
रोटी को भट्टी में पकाने के लिए डालने से पहले कारीगर रोटी में थूक लगाता दिखा।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बारे में जब पुलिस के आलाधिकारियों को पता चला
तो काकोरी पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। मंगलवार को काकोरी पुलिस ने वीडियो की
मदद से होटल को चिह्नित किया।