kanpur

उपाध्यक्ष की रोक के बावजूद कमर्शियल के नाम पर हो रहा है शरणार्थी कॉलोनी में निर्माण

उपाध्यक्ष की रोक के बावजूद कमर्शियल के नाम पर हो रहा है शरणार्थी कॉलोनी में निर्माण

कानपुर:उपाध्यक्ष की रोक के बावजूद कमर्शियल के नाम पर हो रहा है शरणार्थी कॉलोनी में निर्माण।कानपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर संयुक्त सचिव के आदेशों के बावजूद ऊंचे रसूख वाले चिकित्सक डॉ गौतम कपूर की रिहायशी दो ब्लॉक स्थित शरणार्थी कॉलोनी में लॉकडाउन के बावजूद नहीं रुक रहा है।चौंकाने वाली बात यह है कि क्षेत्रीय गोविंद नगर थाना पुलिस ने मामला न्यायालय में विचाराधीन होने व अधिकारियों की लिखित निर्देशों का हवाला देते हुए चिकित्सक को निर्माण रोकने के भी आदेश दिए हुए हैं, किंतु चिकित्सक का कमर्शियल निर्माण लाॅक डाउन में भी धड़ल्ले से जारी रहा क्या के.डी.ए. के पास सीज निर्माण रुकवाने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

आपको बताते चलें कि 16/2 ब्लॉक नंबर दो शरणार्थी कॉलोनी डॉक्टर गौतम कपूर की पुरानी रिहाईश थी। जिसमें बगल में 30 बाई 30 की खाली जगह एलाट के समय दी गई थी।हालांकि के.डी.ए. में यहां पर किसी तरह के निर्माण पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई थी। इधर चुंकि यहां पर होटल, रेस्त्रां आमने-सामने हो गए तो रिहायशी जगह की कीमत बढ़ना स्वाभाविक था।इस पर उसके पीछे 16/2 निवासी अशोक रामचंदानी ने अपने घर की हवा रुकने पर के.डी.ए. उपाध्यक्ष से शिकायत की थी। तो संयुक्त सचिव ने जांच कर निर्माण पर पूरी तरह से लिखित तौर पर पाबंदी लगा दी।जिससे डॉक्टर ने कुछ समय निर्माण बंद रखा, किंतु लाॅक डाउन का फायदा उठाकर निर्माण फिर से जारी कर दिया। जिसकी शिकायत करने पर अशोक रामचंदानी के पुत्र किराना व्यवसाई सनी को दुकान में घुसकर डॉक्टर व उनके साथी मयंक केसरवानी, विभु पांडे आदि
ने बुरी तरह से पीटा। गोविंद नगर पुलिस ने हमलावरों पर आई.बी. सी. की धारा 323,452,506 के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close