DehradundelhiDeoriadeshentertainmentEtahFatehpurFirozabadGhaziabadGhazipurGorakhpurMauMeerutMirzapurMoradabadMPMUMBAIMUMBAUNoidasouthSultanpurUjjainUnnaousaVaranasiweatherअध्यात्मछुपा रुस्तमजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीरझारखण्डझाँसीटीवी शोटेक्नोलॉजीफुटबॉलफैजाबादफैशनलाइफस्टाइललाइव टीवीसिंगरौली

ED ने भेजा एक्ट्रेस यामी गौतम को नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग केस में 7 जुलाई तक दर्ज कराना है बयान

ED ने भेजा एक्ट्रेस यामी गौतम को नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग केस में 7 जुलाई तक दर्ज कराना है बयान

ED ने भेजा एक्ट्रेस यामी गौतम को नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग केस में 7 जुलाई तक दर्ज कराना है बयान

एक्ट्रेस यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है।
उनसे FEMA (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) के उल्लंघन के मामले में पूछताछ की जाएगी।
पहला समन बीते साल जारी हुआ था।इस बार यामी को 7 जुलाई तक ईडी के ऑफिस में हाजिर होना है।

खबरें हैं कि यामी के अकाउंट से विदेशी मुद्रा के ट्रांजैक्शन में गड़बड़ी जांच के दायरे में है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बड़े बैनर की फिल्में मनी लॉन्ड्रिंग के चलते ईडी के निशाने पर हैं।
यामी हाल ही में ‘उरी’ डायरेक्टर आदित्य धर से शादी कर खबरों में आ चुकीं हैं।
यामी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह 3 फिल्में भूत पुलिस,
दसवी, अ थर्सडे में नजर आने वाली हैं। भूत पुलिस में यामी के साथ अर्जुन कपूर, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं। दसवी में यामी गौतम के साथ अभिषेक बच्चन और निरमत कौर नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close