Crime
सूनसान पड़े दो घर को चोरों ने निशाना बनाया
सूनसान पड़े दो घर को चोरों ने निशाना बनाया... चोरों ने बक्सों के ताले तोड़कर कीमती सामान पार कर दिया... पडोसी ने पीड़ित को सूचना दी.

सूनसान पड़े दो घर को चोरों ने निशाना बनाया… चोरों ने बक्सों के ताले तोड़कर कीमती सामान पार कर दिया… पडोसी ने पीड़ित को सूचना दी…. दोनों के घर पहुंचने पर ही चोरी का आंकलन हो सकेगा… पुलिस मामले की जांच कर रही है… दो दिन पूर्व पडोसी गांव ऐनीखुर्द में चोरो ने इसी तरह सुनसान घर से लाखों की ज्वैलरी पार कर दी है… गुरुवार को सुबह पड़ोसी रामगोपाल ने ताला टूटा देख सुरेन्द्र और विशम्भर को फोन करके घर में चोरी की जानकारी दी… वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी… सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौक़े पर जांच शुरु की… पीडितों के घर पहुंचने पर कीमत का आंकलन हो सकेगा… दो दिन पूर्व ऐनी खुर्द में प्रवासी भारतीय अनिल कनोजिया के सुनसान घर को निशाना बनाया था… जहाँ से लगभग पांच लाख कीमत की ज्वैलरी और नगदी पार कर दिया है..