प्रचार प्रसार करने पहुंचे थे भाजपा अध्यक्ष नड्डा जेपी नड्डा मंच पर वीवीआईपी सोफा देख हुए नाराज
जालौन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा उरई विधानसभा के प्रत्याशी गौरी शंकर वर्मा के समर्थन में उरई के जीआईसी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जैसे ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंच पर पहुंचे और जनता का अभिवादन स्वीकार करने के बाद मंच पर बैठने के लिये पहुंचे। उन्होंने अपने लिये मंच पर वीवीआईपी सोफा देखा तो वह नाराज हो गए और उन्होंने विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों से तत्काल मंच से सोफा हटवाने के निर्देश दिए। पहले तो कार्यकर्ता कुछ देर तक सोच में पड़ गए। फिर कालपी विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात मानते हुए तत्काल मंच से सोफे को हटवाया और कार्यकर्ताओं के लिए डाली गई कुर्सी को डालकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को बैठाया गया।
कहा कि आजकल नेता मंदिर में घंटी बजा रहे हैं कोई बजरंगबली के नाम की घंटी बजा रहा है। कोई मंदिर जाकर चंदन लगवा रहा है। यह वहीं लोग हैं जिन्होंने कारसेवकों पर हमला कराया था। उन पर गोलियां चलावाई थी। अब वह मंदिर-मंदिर घूम कर सिर पर टीका लगवाने में जुटे हैं।