ज्योति सिंह राठौर का धमाकेदार गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इसका वीडियो SoNotek music प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ है। और ऑडियो इंडियाज टॉप टेन ऑडियो प्लेटफॉम Jio saavn, Gaana.com Spotify sahit तमाम प्लेटफॉम पर एक साथ रिलीज़ किया गया है।

Entertainment; नायरा इंटरटेनमेंट की शानदार प्रस्तुति ,लिरिक्स एंड डायरेक्टर सोहराब मौली
अभिनय -ज्योति सिंह राठौर, पारस मदान
स्टोरी एंड क्रिएटिव डायरेक्टर-उमेर शेरवानी
यू तो बॉलीवुड में हर रोज़ अनेको गीत रिलीज होते है। कुछ फिल्मी तो कुछ नॉन फिल्मी जिन्हें हम म्यूजिक एल्बम के रूप में जानते है।
इस वक़्त सोशल मीडिया पर एक प्यार में धोखा खाने वाले आशिक का गीत तेज़ी से वायरल हो रहा है। जो यूथ में काफी पसंद और शेयर किया जा रहा है। वाकई ये एक नए तरीके का गाना है।जिसके बोल आपके होंठों पर एक ही बार सुनकर चढ़ जाएगा।
हमी को क्या मार डालोगे । इतने दिलो का क्या अचार डालोगे।
इस गीत को लिखा है ।गीतकार सोहराब मौली ने जो इस म्यूजिक एल्बम के डायरेक्टर भी है। जिसमे अभिनय ज्योति सिंह राठौर और पारस मदान है।
जिन्होंने लाजवाब काम किया है
इसका वीडियो SoNotek music प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ है।
और ऑडियो इंडियाज टॉप टेन ऑडियो प्लेटफॉम Jio saavn, Gaana.com Spotify sahit तमाम प्लेटफॉम पर एक साथ रिलीज़ किया गया है। गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया।