bollywoodentertainment

करिश्मा ने रणबीर की मेहंदी में पहना 65 हजार का सूट 1.5 लाख की साड़ी में रिद्धिमा ने ढाया कहर

करिश्मा ने रणबीर की मेहंदी में पहना 65 हजार का सूट 1.5 लाख की साड़ी में रिद्धिमा ने ढाया कहर

करिश्मा ने रणबीर की मेहंदी में पहना 65 हजार का सूट 1.5 लाख की साड़ी में रिद्धिमा ने ढाया कहर

करिश्मा ने रणबीर की मेहंदी में पहना 65 हजार का सूट 1.5 लाख की साड़ी में रिद्धिमा ने ढाया कहर शादी से पहले बीते दिन रणबीर और आलिया की 13 अप्रैल को इंटीमेट मेहंदी सेरेमनी हुई. लव बर्ड्स आलिया और रणबीर के मेहंदी फंक्शन में रणबीर कपूर की बहनों और मां ने अपने लुक से पूरे फंक्शन की लाइमलाइट लूट ली थी.मेहंदी के फंक्शन में करिश्मा, रिद्धिमा, करीना और नीतू कपूर के लुक की काफी चर्चा हो रही है. प्री-वेडिंग फंक्शन में करिश्मा कपूर ने मस्टर्ड कलर के अनारकली सूट में अपने लुक से खूब कहर ढाया था.रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने अपने भाई के मेहंदी के फंक्शन में फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी पहनी. रिद्धिमा कपूर की ये सीक्वेंस साड़ी 1,55,000 रुपये की है. मनीष मल्होत्रा के स्टनिंग लहंगे में करीना को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close