
मुस्लिम परिवार बना सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल मुस्लिम परिवार ने ढाई करोड़ की जमीन मंदिर को की दान
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक मुस्लिम परिवार ने मिसाल पेश कर दी है. मौजूदा समय में जब समाज सांप्रदायिकता की आग में झुलस रहा है, पूर्वी चंपारण के इस परिवार ने अपनी करोड़ों की जमीन भगवान राम के नाम कर दी है. बता दें कि जिले के इश्तियाक अहमद खान ने विराट रामायण मंदिर के निर्माण के लिए ढाई करोड़ से अधिक की जमीन मुफ्त में दान दे दी है. मालूम हो कि पटना महावीर मंदिर न्यास समिति की ओर से बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के कैथवलिया में विश्व का सबसे ऊंचा विराट रामायण मंदिर बनवाया जा रहा है, जिसके लिए मुस्लिम परिवार ने जमीन दान में दी है.
महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी. इस दौरान इश्तियाक अहमद खान ने मीडिया के सामने आचार्य किशोर कुणाल को जमीन के कागजात सौंपे. आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सस्ते दर पर जमीन दिया था. लेकिन इश्तियाक अहमद खान की जमीन काफी महत्वपूर्ण थी. अगर इनकी जमीन नहीं मिलती तो नक्शे के अनुसार मंदिर का निर्माण होना असंभव था. लेकिन इन्होंने अपने पूरे परिवार से राय मशविरा कर बिना एक पैसा लिए हुए मुफ्त में मंदिर निर्माण के लिए जमीन दे दी. इनकी तारीफ जितनी भी की जाए वह कम है. इधर, इश्तियाक अहमद खान ने कहा कि जिस तरह की मंदिर बन रही है, उससे पूरे इलाके की एकअलग पहचान बनेगी.