Unnao
उन्नाव मे कोविड 19 के लगे टीके पूरा मामला समुदाय स्वास्थ केन्द्र मियाँगंज का
उन्नाव मे कोविड 19 के लगे टीके पूरा मामला समुदाय स्वास्थ केन्द्र मियाँगंज का

उन्नाव मे कोविड 19 के लगे टीके पूरा मामला समुदाय स्वास्थ केन्द्र मियाँगंज का उन्नाव के मियागंज समुदाय स्वास्थ केन्द्र डिप्टी सीएमओ द्वितीय राजेश कुमार के निर्देशन में ग्रा पंचायत कनिगांव के प्राथमिक विद्यालय मे लगे कोविड19 के टीकेजिसमें 102 लोगों को लगायें गये कोविड 19 के टीके जिन लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए उन्हें किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं कहकर जानकारी साझा की वही अधीक्षक द्वारा हमारे चैनल के माध्यम से अपील की गई कि यह वैक्सीन लगवाने से कोई खतरा नहीं है और क्षेत्रीय लोगों से न्यूज़ चैनल भारत ए टू जेड के माध्यम से कहां ज्यादा से ज्यादा लोग बढ़-चढ़कर कोविड-19 का टीका लगवाने में हिस्सा ले ताकि इस भयानक महामारी के चलते हम सभी लोग इस महामारी से मुक्त हो सके




