
जहांगीरपुरी हिंसा मामले पर लगातार जारी है सियासी विवाद भाजपा सांसद ने विपक्षियों को दी चेतावनी
प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक तरफ उपद्रवियों को सजा देने की बात कही तो दूसरी तरफ सीधी चेतावनी भी दे दी है। जहांगीरपुरी में पत्थरबाजों पर हो रही कार्रवाई को राजनीतिक दलों द्वारा एक पक्षीय करार दे रही है। इसपर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ”मैं हिंदू की बात करती हूं और हिंदू किसी पर आक्रमण नहीं करता है। हां यदि कोई हिंदू उपद्रवी या मानसिक रुप से विक्षिप्त है और वो इस तरह का कुछ करता है तो वह सजा का पात्र है। उसे सजा मिलनी चाहिए। लेकिन ज्यादा हिंसा की घटना कहां होती है यह देखना भी जरूरी है। हम शोभा यात्रा निकालते हैं वो हमपर आक्रमण करते हैं, हम मन्दिर की बात करते हैं तो वो हमपर आक्रमण करते हैं।”
बता दें कि अपनी बात को आगे रखते हुए भाजपा सांसद ने कहा, “स्वतंत्र भारत में धर्म के आधार एक देश बन गया है जाएं वहां जाकर रहें। ये देश सनातनी था और रहेगा।हिन्दुओं को पूजा करने का स्वतंत्र अधिकार है और रहेगा। इसके लिए हमें जो कुछ भी करना पड़ेगा हम उसके लिए तैयार हैं।