entertainment
करिश्मा ने तलाक के बाद पति पर लगाए थे गंभीर आरोप कहा हनीमून पर ही पति ने लगायी थी बोली
करिश्मा ने तलाक के बाद पति पर लगाए थे गंभीर आरोप कहा हनीमून पर ही पति ने लगायी थी बोली

करिश्मा ने तलाक के बाद पति पर लगाए थे गंभीर आरोप
कहा हनीमून पर ही पति ने लगायी थी बोली
करिश्मा को बॉलीवुड में 30 साल पूरे हो चुके हैं
इस खास मौके पर करिश्मा ने अपनी एक बोल्ड तस्वीर साझा की है
करिश्मा ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली।
इसके बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं।
लेकिन संजय कपूर से उनकी शादी 11 साल ही चल सकी
इस तलाक के बाद करिश्मा और संजय दोनों की तरफ से
एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए गए। करिश्मा ने तो ये तक
कहा कि हनीमून के दौरान संजय कपूर ने उनकी बोली लगाई थी।
करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘जब हम हनीमून पर गए थे,
संजय ने मेरी बोली अपने दोस्तों से लगाई थी। उसने मुझे अपने दोस्तों
के साथ एक रात बिताने को भी मजबूर किया।’
वहीं संजय ने आरोप लगाया था कि करिश्मा ने उनसे सिर्फ पैसों के लिए शादी की थी।