पंजाब सरकार की नई पहल, अब रोड एक्सीडेंट पीड़ितों की जान बचाने वाले को मिलेंगे 5 हजार रुपये

पंजाब सरकार सड़क हादसों के पीड़ितों की जान बचाने वाले मददगारों के लिए नई स्कीम लेकर आ रही है। रोड एक्सीडेंट पीड़ितों की जान बचाने वाले को राज्य सरकार की ओर से पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। साथ ही अस्पताल के डॉक्टर या पुलिस द्वारा बेहतर सेवा का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
यह फैसला ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा काउंसिल की मीटिंग के दौरान लिया गया। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत मददगार व्यक्ति को अस्पताल के डाक्टर या पुलिस द्वारा गुड समारिटन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसके साथ वह डिप्टी कमिशनर दफ्तर से इस ईनामी राशि को लेने के योग्य माना जाएगा।
इस स्कीम का प्रमुख उद्देश्य नकद पुरस्कार और सर्टिफिकेट देकर आम लोगों का मनोबल बढ़ाना है ताकि वह सड़क हादसों के पीड़ित की आपातकालीन स्थिति में मदद करने के लिए उत्साहित हो सकें।