यूपी के मंत्री ने ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में प्लेटफार्म के अंदर घुसा दी कार, अखिलेश यादव बोले- अच्छा हुआ कि….

उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह अकसर बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वही इस बार पशुधन मंत्री ने ट्रेन पकड़ने के चक्कर में प्लेटफार्म के अंदर ही अपनी कार चढ़ा दी। इसका वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर मजे लिए।
बता दे मंत्री जी ट्रेन पकड़ने के लिए लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन छूट न जाए इसके लिए उन्होंने अपनी कार को स्टेशन के एस्केलेटर तक पहुंचा दी। वही मौजूद यात्री भी यह सब देखकर हैरान रह गए। एस्कलेटर से कार के उतरने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दे मंत्री धर्मपाल सिंह को हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल पकड़नी थी। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी। ट्रेन छूटने के डर से मंत्रीजी ने कार प्लेटफार्म के अंदर घुसा दी।
वीडियो सामने आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चुटकी लेते हुए लिखा कि ‘अच्छा हुआ कि ये बुलडोजर से स्टेशन नहीं गए थे….’वही पशुधन मंत्री की तरफ से सफाई देते हुए कहा गया कि देर होने और बारिश की वजह तक कार को प्लेटफार्म के एस्केलटर तक ले जाया गया था। पुलिस का भी कहना है कि मंत्री जी की गाड़ी को दिव्यांगों के लिए बने रैंप से ऊपर तक जाने की इजाजत दी गई थी।