cricket
Breaking News

यशस्वी-रोहित-गिल ने बजाई बांग्लादेश की बैंड

कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. यशस्वी जायसवाल, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की आतिशी बल्लेबाजी से भारत ने टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक और शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने सबसे तेज अर्धशतक और शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस मुकाबले के चौथे दिन बांग्लादेशी टीम को 233 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने आतिशी शुरुआत की. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने महज 3 ओवर में स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम का सबसे तेज अर्धशतक है. भारत ने इस मामले में इंग्लैंड का रिकॉर्ड चूर-चूर कर दिया. इंग्लैंड की टीम ने इसी साल जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में 50 रन बनाए थे, जिसे भारत ने 8 गेंदें कम खेलकर ही तोड़ दिया.

सबसे तेज शतक का भी रिकॉर्ड टूटा

रिकॉर्ड अर्धशतकीय साझेदारी करने के बाद रोहित शर्मा 11 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए. उनके जाने के बाद यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर रनगति को कम नहीं होने दिया. यशस्वी ने मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम को लगातार दो-दो चौके मारे. उन्होंने 31 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. यह उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक रहा.

यशस्वी ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम का सबसे तेज शतक का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है. टीम इंडिया ने इस मामले में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा. भारत ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में महज 12.2 ओवर में 100 रन ठोके थे.

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close