Crimeउत्तरप्रदेशराजनीती

कौशांबी में मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी बवाल, समुदाय विशेष के लोगो पर पत्थरबाजी और तलवार से हमले का आरोप

कौशांबी में मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी बवाल, समुदाय विशेष के लोगो पर पत्थरबाजी और तलवार से हमले का आरोप, इमाम चौक पर गुलाल पड़ने पर हुआ था बवाल, छावनी में तब्दील हुआ गांव

 

कौशांबी; यूपी के कौशांबी जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल हुआ है। इमाम चौक पर गुलाल पड़ने से नाराज समुदाय विशेष के लोगो ने एक राय होकर पत्थरबाजी करते हुए हमला कर दिया। हमले में चार लोगों के घायल हुए है। नाराज लोगो ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। बवाल की सूचना के बाद डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव भारी पुलिस फोर्स और पीएसी के जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया। पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इस दौरान अधिकारियों ने पहले नाराज ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मूर्ति का विसर्जन कराया। गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एतिहातन भारी पुलिस फोर्स और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के बलीपुर नारा गांव की है।

वहीं इस मामले में मंदीप कुमार ने थाने में तहरीर दी है। जिसमे समुदाय विशेष के लोगो पर एक राय होकर घरों के छतो से पत्थरबाजी और तलवारों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में माहौल बिगाड़ने वालो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। वहीं हमले कि सूचना मिलने के बाद हिंदुवादी संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और हमलवारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के बलीपुर नारा गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान इमाम चौक पर हल्का सा गुलाल पड़ गया था। जिसको लेकर दूसरे समुदाय के लोगो ने ऐतराज किया। जिसमे दोनो पक्षो में कहासुनी और मारपीट हुई है। सूचना मिलते ही मैं डीएम के साथ मौके पर पहुंचा और यहां की स्थिति पूरी तरीके से सामान्य है। इसमें एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना के जो भी दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close