अपेक्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
इस विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सोच को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके अंतर मन में जिज्ञासा पैदा करना भी था। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों के मन में विज्ञान के विषयों मैं रुचि का भाव समाहित करना था।

गोरखपुर; मेडिकल कॉलेज रोड स्थित अपेक्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि पीसीएस सेवानिवृत अरविंद कुमार मिश्रा ने फीता काटकर कार्यक्रम शुरू किया वहीं इस प्रदर्शनी में समस्त छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया विद्यालय के छात्रों ने टेलीस्कोप, माइक्रोस्कोप, रोबोट, हाइड्रॉलिक आर्म, वोल्केनो, कैनन, रॉकेट प्रोपेलर, वेस्ट मैनेजमेंट, रिवर क्लीनिंग सिस्टम, रोबोटिक स्पाइडर जैसे 75 विभिन्न प्रकार के मॉडल को प्रदर्शित किया एवं उनके बारे में विस्तार पूर्वक समस्त आगंतुकों को जानकारी दिया। कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने अपने पाठ्यक्रम से संबंधित मॉडल बनाकर उसका मंच पर प्रस्तुतीकरण किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सोच को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके अंतर मन में जिज्ञासा पैदा करना भी था। इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों के मन में विज्ञान के विषयों मैं रुचि का भाव समाहित करना था। देश के भावी कर्णधारों में समाज परिवेश पर्यावरण के प्रति जागरूकता और कर्तव्य बोध विकसित करना होगा। विद्यालय के निदेशिका सुधा त्रिपाठी ने बच्चों द्वारा बनाए गए समस्त मॉडलों की प्रशंसा की तथा प्रधानाचार्य रेखा श्रीवास्तव ने भी समस्त विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त आगंतु को और अभिभावकों में बच्चों के उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संचालिका मनीषा मजीब, बृजेश पति त्रिपाठी एवं समस्त विभाग अध्यापक गण उपस्थित रहे।