शादियाबाद थाना क्षेत्र में चोरों का फैला आतंक
भाजपा नेता संगम मोदनवाल ने कहा कि अगर ऐसे ही चोरिया होती रही और पुलिस ऐसे ही हाथ पर हाथ रख कर बैठी रही तो ऊपर के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा

गाज़ीपुर; गाजीपुर जिला के शादियाबाद थाना क्षेत्र के कस्बाकोइरी स्थित काली माता मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, चांदी का मुकुट घंटा नथिया इत्यादि सामानों पर किया हाथ साफ । आपको बता दें कि मंदिर के पुजारी व प्रतिदिन पूजा करने वाले सोनू कश्यप,भाजपा नेता संगम मोदनवाल ने बताया कि ये पहली घटना नहीं है जो चोरों ने हाथ साफ किया है। इस चोरी से कुछ दिन पूर्व भी चोरों ने भूधरिया स्वामी मंदिर से घंटा मुकुट नथिया पर हाथ साफ किया था। तथा इसके पूर्व चोरियों का अब तक पुलिस न ही कोई सुराख लगा पाई है और न ही किसी चोर को पकड़ने में कामयाब हो पाई है। आम लोगों का कहना है कि शादियाबाद थाना क्षेत्र कही न कही चोरों का अड्डा बन चुका है। इस चोरी की घटना की जब सूचना थाना शादियाबाद पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। आईए देखते हैं गाजीपुर जिला संवाददाता शिवलोचन राम की रिपोर्ट।
भाजपा नेता संगम मोदनवाल ने कहा कि अगर ऐसे ही चोरिया होती रही और पुलिस ऐसे ही हाथ पर हाथ रख कर बैठी रही तो ऊपर के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।