kanpurउत्तरप्रदेशराजनीती

हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से शहीद हुए वीर सुधीर यादव

इनमें से एक पायलट सुधीर यादव कानपुर के रहने वाले थे। उनकी पत्‍नी पटना में जज हैं। एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। वही सहित सुधीर यादव के पिता और भाई भी भारतीय सेना में है। शहीद सुधीर यादव नए साल के मौके पर एक जनवरी को कानपुर अपने घर आए थे।

कानपुर; देश की आन बान शान कहे जाने वाले भारतीय सेना के जवान जो देश के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं अपने प्राण निछावर कर के देश की रक्षा करते हैं। आज ऐसे ही एक जवान को देश ने को दिया, गुजरात के पोरबंदर कोस्‍ट गार्ड एयरपोर्ट पर 5 जनवरी 2025 देश के लिए और वीर शाहिद जवान के परिवार के लिए एक काला दिन की तरह सामने आया, जब हेलिकॉप्‍टर हादसा हो गया। वहीं इस दुर्घटना में कोस्‍ट गार्ड के दो पायलट समेत तीन लोग शहीद हो गए। इनमें से एक पायलट सुधीर यादव कानपुर के रहने वाले थे। उनकी पत्‍नी पटना में जज हैं। एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। वही सहित सुधीर यादव के पिता और भाई भी भारतीय सेना में है। शहीद सुधीर यादव नए साल के मौके पर एक जनवरी को कानपुर अपने घर आए थे। एक दिन पहले शनिवार को ही उनकी पत्‍नी उनसे मिलकर वापस पटना लौटी थीं। हादसे की खबर पाते ही परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार को राजकीय सम्‍मान के साथ सुधीर का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा गया, साथ ही उनका पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव मैथा जनपद कानपुर देहात ले जाया जाएगा। वहीं उनका अंतिम संस्कार बिठूर घाट पर किया जाएगा। भारत ए टू जेड की टीम से बात करते हुए शहीद सुधीर यादव के भाई ने घटना के बारे में पूरी बात कही, शाहिद सुधीर यादव की कुछ अनमोल पलों की बातें करी,

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close