बड़ी खबर महाकुंभ में मची भगदड़ से गयी कई जाने
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ मच जाने की खबर आ रही है. कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है.

प्रयागराज; 29 जनवरी को सुबह दो बजे के आस पास प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में भगदड़ मच गई. कई लोगों के घायल होने की खबर है. इसी के साथ कुछ लोगों के मारे जाने की भी खबरें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है.
यह मौनी अमावस्या का दिन है, यानी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक. अंदाजा था कि इस दिन करीब 10 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचेंगे.लेकिन भगदड़ की खबरें आने के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं को संगम से दूर रहने के लिए कहा है. लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, “मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें
मेला स्थल पर ही बने अस्थायी अस्पताल के बाहर परेशान परिवारों का तांता लगा हुआ है जो अपने लापता रिश्तेदारों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. बचावकर्मी घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंचा रहे हैं और पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.