kanpurउत्तरप्रदेश

पीड़िता ने लगाई गुहार, न्यायालय ने सुनी पुकार, जानिए क्या था पूरा मामला…!

शादी के बाद अधिकारी बनने वाली पत्नी ज्योति मौर्या तो याद ही होगी जिसके बाद न जाने कितने पतियों ने अपनी पत्नी को पढ़ने और कुछ बनाने का सपना छोड़ दिया ज्योति मौर्या के मामले के बाद पत्नियों को एक अलग ही नजरिए से देखा जाने लगा

कानपुर; शादी के बाद अधिकारी बनने वाली पत्नी ज्योति मौर्या तो याद ही होगी जिसके बाद न जाने कितने पतियों ने अपनी पत्नी को पढ़ने और कुछ बनाने का सपना छोड़ दिया ज्योति मौर्या के मामले के बाद पत्नियों को एक अलग ही नजरिए से देखा जाने लगा लेकिन ज्योति मौर्या की तर्ज पर एक ऐसा मामला सामने आया जहां पत्नी नहीं बल्कि पति अंकित मौर्य ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया वजह खुद को सरकारी नौकर बताकर शादी करने वाले अंकित की जब हकीकत सामने आई तो राज खुला की वो सरकारी नौकर नहीं बल्कि प्राइवेट नौकर है जिसका विरोध पत्नी अर्चना ने किया लेकिन थक हार कर उसने अपने रिश्ते को खराब करने के बजाय उसे जोड़ना बेहरत समझा और समझौता कर पति अंकित मौर्य के साथ रहने का फैसला लिया लेकिन अब अपनी पत्नी को अपने साथ रखने से मना करने वाला अंकित मौर्य कानूनी पचड़े में फंस गया और न्यायालय ने आपत्ति को छोड़ने के चलते पति अंकित मौर्या को जेल भेज दिया।

साल 2020 में कानपुर की रहने वाले अर्चना कुशवाहा नाम की लड़की का रिश्ता फतेहपुर के रहने वाले अंकित मौर्या से तय हुआ अंकित ने खुद को सरकारी नौकर बताया और कहा कि उसको लाखों रुपए सरकारी तनख्वा मिलती है जिसके बाद अर्चना के माता पिता ने खुश होकर अपनी बेटी की शादी अंकित मौर्य से कर दी घर वालों ने और खुद अर्चना ने सोचा था कि अब वो शादी कर खूब राज करेगी लेकिन ये सपना हकीकत होने से पहले ही टूट गया जिस शादी के बाद अर्चना के घरवालों ने सोचा था कि बेटी अंकित के साथ राज करेगी लेकिन वो राज बहुत समय तक नहीं चला और आखिरकार अंकित का राज खुल गया और पता चला कि अंकित सरकारी नौकर नहीं बल्कि निजी कंपनी मे कर्मचारी है जिसके बाद दोनों परिवारों ओर अंकित और अर्चना के बीच बहस हुई उसने अर्चना के साथ फ्रोड किया है मामला ऐसा हुआ की महज डेढ़ महीने बाद ही अंकित ने अर्चना से दूर होने का फैसला लिया और उसने कहा कि वो उसके साथ नहीं रहना चाहता है लेकिन अर्चना अपना घर बर्बाद नहीं करना चाहती थी पति की प्राइवेट नौकरी को ही अपना भाग्य समझकर पति के साथ रहने का फैसला लिया लेकिन आरोप है कि अंकित के अन्य लड़कियों से भी संबंध थे और वो अर्चना के साथ नहीं रहना चाहता था मामला न्यायालय पहुंचा और न्यायालय में भी अंकित ने पत्नी अर्चना को न तो गुजरा भत्ता देना चाहा और न ही उसके साथ जीवन बिताना जिसके बाद न्यायालय ने ऐसा फैसला सुनाया कि सब दंग रह गए न्यायाल ने अंकित मौर्या को पत्नी को छोड़ने के आरोप में जेल भेज दिया।

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close