Breaking Newsentertainmentkanpur
महाकुंभ में कानपुर के सिद्धनाथ धाम का ध्वज लहराया
सिद्धनाथ धाम कानपुर के महंत अरुणपुरी महाराज जी ने सैकड़ों भक्तों के साथ अमृत स्नान कर के लोक कल्याण की कामना की

कानपुर; सिद्धनाथ धाम जाजमऊ कानपुर के महंत अरुणपुरी जी महाराज की निकली भव्य मंगल यात्रा।
मंगल यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों सनातन प्रेमी फिर दिव्य भव्य महाकुंभ में त्रिवेणी में जूना, आव्हान व अग्नि अखाड़ा ने संयुक्त रूप से किया अमृत स्नान
सिद्धनाथ धाम कानपुर के महंत अरुणपुरी महाराज जी ने सैकड़ों भक्तों के साथ अमृत स्नान कर के लोक कल्याण की कामना की। सनातन की मंगल ध्वजा फहराते हुए महंत अरुणपुरी महाराज जी महाकुंभ में भोलेनाथ की कृपा का गुणगान कर रहे हैं। अब सिद्धनाथ धाम कानपुर की लोकप्रियता महाकुंभ में भी दिखाई दे रही है।