माँ बनने वाली हैं कियारा आडवाणी ,कह दी ये बड़ी बात
कियारा इस सवाल पर कहती हैं, “उनका कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन, और उनका औरा। उनकी सारी खूबियां। वह 10 में से 10 हैं।' प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बीच ये वीडियो फिल्म गुड न्यूज का है जिसमें उन्होंने अक्षय कुमरा, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया था।

बॉलीवुड; बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पेरेंट्स बनने वाले हैं। कपल ने 28 फरवरी को फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। कपल के ऐलान करने के बाद से बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें बधाइयां दी थीं। इसके बाद एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें पैपराजी उन्हें प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के लिए बधाई दे रहे थे।
जुड़वा बच्चे चाहती हैं कियारा आडवाणी
रेडिट के इस वायरल हो रहे वीडियो में, फरीदून (इंटरव्यू करने वाले) ने कियारा से पूछा कि वह जुड़वा बच्चों में किस तरह के पेयरिंग पसंद करेंगी- दो लड़कियां, दो लड़के, या एक लड़का और लड़की। इस सवाल पर कियारा ने जवाब दिया, ‘मैं सिर्फ दो स्वस्थ बच्चे चाहती हूं जो भगवान मुझे गिफ्ट में दे सकें।’ करीना कपूर एक्ट्रेस के इस जवाब की चुटकी लेते हुए कहती हैं कि यह मिस यूनिवर्स के जवाब जैसा लग रहा था। कियारा फिर आगे कहती हैं कि वह एक लड़की और एक लड़का चाहती हैं।