
युवती की बहन ने दोनों को पकड़ा भागलपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
भागलपुर के नवगछिया मदन अहिल्या महाविद्यालय कालेज के पास शुक्रवार को
प्रेमी-प्रेमिका द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया। इस दौरान वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बता दें कि दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन दोनों के परिवार वालों को ये बात पसंद नहीं थी। ऐसे में युवती ने घर से भागने का प्लान बनाया। वह शुक्रवार को कॉलेज का बहाना बना कर जैसी ही अपने प्रेमी के साथ फरार होने निकली की लड़की की बड़ी बहन ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद वहां काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।वहीं, मामले को लेकर युवती ने बताया कि उसकी उम्र 20 साल है और वह गोपालपुर सुगठिया बाजार की रहने वाली है। जबकि उसका प्रेमी राजेंद्र कॉलोनी का रहने वाला है। युवती ने बातचीत के दौरान बताया कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है। लेकिन घर वालों को ये प्यार नापसंद है। लेकिन हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते है।इधर, मौके पर पहुंची युवती की बड़ी बहन ने कहा कि हमारा परिवार भी लड़के से मिलना चाहता था। लेकिन दोनों ने भागने का प्लान बना लिया। जिसकी जानकारी मुझे मिली और मैंने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाया।