cricket
KKR अब भी कैसे IPL 2025 Playoffs के लिए कर सकती क्वालीफाई?
KKR playoffs Scenario IPL 2025 गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 39 रन से मात दी और मौजूदा सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की।

KKR Playoff Chances: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना किया। यह केकेआर की मौजूदा सीजन की पांचवीं हार रही। मौजूदा सीजन में वह 7वें पायदान पर है, जबकि गुजरात की टीम की ये छठी जीत रही और वह प्वाइंट्स में पहले स्थान पर है।
गुजरात से मिली हार के बाद केकेआर की टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल हो गया है। ऐसे में जानते हैं कैसे केकेआर अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है?
KKR अभी भी कैसे कर सकती है IPL 2025 Playoffs के लिए क्वालीफाई?
गुजरात से मिली हार के बाद केकेआर की टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे अब अपने बाकी बचे हुए सभी 6 मैचों में जीत हासिल करनी होगी। अगर केकेआर की टीम अपने बाकी 6 मैचों में से पांच मैच भी जीत जाती है तब भी वह क्वालीफाई कर सकती है। उसके लिए उसका नेट रनरेट दूसरी टीम से बेहतर होना चाहिए। अगर केकेआर की टीम 4 मैच भी अपने अब जीत जाती है, तो उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कम हो सकती है, लेकिन टूट नहीं सकती, क्योंकि ज्यादा-तर सीजन में देखने को मिला है कि टीमों ने 14 या 12 अंकों पर भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।