शादीशुदा शख्स से प्यार करना युवती को पड़ा महंगा शख्स के प्यार में पागल लड़की ने की आत्महत्या
शादीशुदा शख्स से प्यार करना युवती को पड़ा महंगा शख्स के प्यार में पागल लड़की ने की आत्महत्या

शादीशुदा शख्स से प्यार करना युवती को पड़ा महंगा शख्स के प्यार में पागल लड़की ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सनसनीखेज घटना हुई. एक लड़की ने शादीशुदा व्यापारी के प्यार में आत्महत्या कर ली. उसने पहले हाथ की नसें काटी फिर खून से सुसाइड नोट लिखा. इसके बाद उसने फांसी लगा ली. घटना का पता उस वक्त चला जब शाम को मां घर लौटी और जमीन पर बेटी को खून से लथपथ पाया. उसके बाद बेसुध मां चीखने लगी और जैसे-तैसे बेटी क अस्पताल ले गई. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है.
पुलिस को मिले इस सुसाइड नोट में लिखा है- ‘जीते जी तो तुम्हारी नहीं हो पाई हूं. मरने के बाद तुम्हारा हक है. मेरे मां-पापा बहुत अच्छे हैं. छोटा भाई धीरज मुझसे बहुत प्यार करता है. दीपक पहले से शादीशुदा है. मैं तुमसे शादी करना चाहती थी. तुम्हारी नहीं हो पाई. अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं. आई लव यू दीपक.’