
फजलगंज के लाखन होटल के पास नाला निर्माण कार्य मे हुई जमकर धांधली
मानकों को ताक पर रखकर किया गया नाला निर्माण कार्य
नगर निगम के नाला निर्माण कार्य में लगा भृस्टाचार का दीमक
मानकों को ताक पर रखकर एक तरफ ही लगाई गई सटरिंग
पानी की जगह नाले के गंदे पानी का किया गया इस्तेमाल
सरिया के गेज और दूरी में धांधली के साथ सीमेंट और मौरंग के अनुपात में भी किया गया खेल
नई स्लैब की जगह करीब 8 पुराने पत्थरो का हुआ इस्तेमाल
विभागीय अधिकारियों के संरक्षण और निरीक्षण के बाद भी भृस्टाचार
बीते 27 मार्च को ट्वीट के बाद भी नही जागा विभाग।
ठेकेदार को दी गयी धांधली की पूरी छूट
JE सुमेर यादव की भूमिका पर उठ रहे सवाल
फजलगंज के सिलाटर चौराहा से चार खम्भा कुआं तक हो रहा नाला निर्माण कार्य
लाखन होटल के सामने बिना बैरिकेडिंग के खुला छोड़ दिया खुदा हुआ नाला।
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा