
जिंदा जानवरों को खाने का शौक रखता है करण छिपकली, सांप और बिच्छू को कच्चा चबाता है यह शख्स
अजमेर के भगवान गंज में रहने वाला करण नाहरिया विगत 14 सालों से सांप, छिपकली और बिच्छू जैसे जहरीले जीव खाकर जिंदा है. ऐसे जीवों को कच्चा खाकर उसका वीडियो बनाकर उसने कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए हैं, जिससे वह लगातार चर्चाओं में आ रहा है. जहरीले जानवर खाने वाला करण बताता है कि वह बचपन में पहाड़ियों पर ही गुजर-बसर करता था. ऐसे में उसे ये जीव बड़ी असानी से मिल जाते थे और कई बार उसने इन्हें कच्चा ही खा लिया. अब तो उसे आदत पड़ गई है. बिना सांप, बिच्छू और छिपकली खाए ये रह नहीं सकता है. करण ने बताया कि घर पर भी उसे जानवर पालने और रखने का शौक लंबे समय से है. घर में उसने ऐसे भी जीव पाल रखे हैं जिन्हें भूख लगने पर वो अपना आहार बना लेता है.
करण ने बताया वह छिपकली का सूप पीना भी बहुत पसंद करता है. करण हर रोज जहरीले जानवर खाता है. अब वह सोशल मीडिया पर अपने बेटे रेहान को भी मशहूर करने के लिए जहरीले जानवर खाना सिखा रहा है. करण के मुताबिक छिपकली, बिच्छू, सांप खाए बगैर उसे नींद नहीं आती है. गौरतलब है कि पहाड़गंज के ऊपर तारागढ़ की पहाड़ियों पर कई जहरीले जानवर हैं जिन्हें वह अपनी बेटे के साथ पकड़ता है और उनका घर पर आकर सेवन करता