Kanpur Nagar
कानपुर कैंट में दिवार गिरने से तीन गाय हुईं बुरी तरह से घायल
कानपुर कैंट में दिवार गिरने से तीन गाय हुईं बुरी तरह से घायल

कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड एरिया के लाल डिगगी बेलाबाउंग स्कूल के बगल में कंटोनमेंट बोर्ड द्वारा कूड़ा घर बनवाया गया था अभी 1 साल हुआ है ठेकेदारों की मिलीभगत से घटिया किस्म का मसाला लगाया गया था जिसके कारण कुड़ा उठाने वाली गाड़ी की टक्कर लगते ही पूरी दीवार ध्वस्त हो गई दीवार गिरने से तीन गाय बुरी तरह से घायल हो गई मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा छेत्री लोगो ने विधायक सोहेल अंसारी को फोन किया फोन नहीं उठा और सभासद लखनलाल ओमर ने नहीं उठाया को