Breaking News

किसान के बेटे ने DREAM 11 मे 4 करोड़ जीत कर रचा इतिहास

मंगल सरोज मार्च के महीने से Dream11 का गेम खेलना शुरूआत किया अब तक 77 बार Dream 11 मे गेम खेल चुका है 78वें बार 29 अप्रैल को Dream 11 मे 39 रूपये मे गेम खेला और चार करोड़ की जीत हासिल कर इतिहास रच दिया

Uttar Pradesh; कौशांबी जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक छोटे से गाँव घासी राम का पुरवा के रहने वाले मंगल सरोज पुत्र सुखलाल सरोज ने ड्रीम 11 मे चार करोड़ जीत कर इतिहास रचा है इस जीत से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी माहौल बना हुवा है, गांव के लोग पहुंच कर मंगल सरोज को बधाई देने के लिए लोगों का तात्ता लगा हुआ है।

मंगल सरोज मार्च के महीने से Dream11 का गेम खेलना शुरूआत किया अब तक 77 बार Dream 11 मे गेम खेल चुका है 78वें बार 29 अप्रैल को Dream 11 मे 39 रूपये मे गेम खेला और चार करोड़ की जीत हासिल कर इतिहास रच दिया पिछले कुछ दिनों से वह ड्रीम 11 पर जीत का सपना देख रहा था इसी बीच मंगल सरोज का सपना पूरा हुवा है जिससे मंगल सरोज ही नहीं पुरे इलाके मे चर्चा का विषय बना हुवा है।

मंगल सरोज के पिता सुखलाल सरोज एक किसान है, उन्होंने दूसरे की अधिया की खेती लेकर किसानी का कार्य करते हैं, खेतों में जो भी फसल की उपज होती है खेत के मालिक से एक तिहाई का हिस्सा देखकर चौथा हिस्सा अपने पास रख कर जिससे वह अपने परिवार के 8 लोगो का पालन पोषण कर जीवन व्यापान करता है।

मंगल सरोज ने बताया dream11 पर मार्च से लगातार 49₹ लगाकर गेम खेलता था प्रत्येक गेम पर हारता था, 30 अप्रैल को चेन्नई और पंजाब के बीच हो रहे मुकाबले में जब मंगल सरोज ने dream11 पर तो उसे वक्त खाते में मात्र 39 रुपए थे. फिर भी मंगल सरोज ने हार नहीं मानी लगातार इस जीत के लिए प्रयास करता रहा। आखिरकार यह सफलता मंगल सरोज को मिल ही गई चेन्नई और पंजाब के बीच हो रहे मैच में 39 रुपए लगाकर 4 करोड़ की जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि यह जो जीत के पैसे आए हैं, इन पैसों को किसी अच्छी जगह बिजनेस के कामों पर लगाकर इसका प्रयोग किया जाएगा ताकि आगे का भविष्य अच्छे से व्यापन हो सके।

                                                                                                       हिमांशु कुमार मिश्रा/भारत AtoZ न्यूज़

Tags

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close