Kanpur Dehat (Ramabai Nagar)राज्य

पुलिस आपके द्वार पुलिस से अपेक्षाएं और दायित्व विषय पर आयोजित गोष्ठी

कानपुर देहात  सूलाबाद में रसूलाबाद के जनप्रिय कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने कहा कि आजादी के इतने दिनो बाद भी पुलिस व जनता के बीच जो खाई अभी भी बनी देखी जा रही है वह निश्चित ही गम्भीर चिंता की बात है ।इसी खाई को पाटने के लिए हमने थाना रसूलाबाद के हर ग्रामीण अंचल तक पुलिस आपके द्वार अभियान चलाकर लोगो मे पुलिस के प्रति एक गलत नजरिया जो बना हुआ है उसे समाप्त करने का प्रयास शुरू किया गया है ।उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि  अंग्रेजो के समय की परंपरा पर आज भी लोग पुलिस के पास स्वयम न आकर किसी न किसी माध्यम के साथ आता है ।हमने इसी परंपरा को तोड़ने के लिए ही यह अभियान चलाया है कि लोग बेहिचक पुलिस से मिले अपनी समस्या बताये हम उनकी हर जायज समस्या का समाधान करेंगे और लोग पुलिस का भी सहयोग करे जिससे हम चोर उच्चको बदमाशो को उनके सही स्थान पर पहुंचा सके उन्होंने कहा कि जब तक समाज हित का सोच लोगो के मन मे जाग्रत नही होगा तब तक हम इसी तरह पुराने ढर्रे पर चलते रहेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छता अभियान जनता के लिए ही चलाया लेकिन फिर लोगो को सड़कों पर गंदगी फैलाते देखा जा सकता है जब कि नगर पंचायत के जन प्रिय अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने नगर में जगह जगह कूड़े दान रखवाये है और देखे जा रहे वावजूद इसके लोग सुधरने का काम नही कर रहे यह हमारी जागरूकता का अभाव है अगर लोग ऐसा करने वालो को सचेत करने लगे तो बहुत कुछ परिवर्तन देखा जा सकता है ।उन्होंने  कहा कि लोगो को नशा करके वाहन नही चलाना चाहिए लोगो को ध्यान रखना चाहिए कि तुम्हारे पीछे एक परिवार की जिम्मेदारी है ।सरकार ने हेलमेट पहनने की बाध्यता आपके जीवन सुरक्षा को देखते हुए अनिवार्य किया है ।अक्सर देखा गया है कि हेलमेट पहनने वालो की दुर्घटना में जान बच जाती है । उन्होंने कहा कि जनता हमे हमारी कमियों को भी बताए जिससे हम उसमें सुधार कर सके ।उन्होंने जोर देकर कहा कि हमसे कोई गलत कार्य नही करा पायेगा और न ही कोई ईर्ष्या वश काम  हम करते है ।उन्होंने बताया कि लोग बैंकों के आसपास आड़ी तिरछी मोटर साइकिल खड़ी कर देते है उन्हें यह ज्ञान नही रहता कि अगर रास्ता अवरुद्ध होगा तो कितने लोगों को परेशानी होगी जब कि अपने वाहन सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करना चाहिए ।पुलिस जब वाहनों का चालान करती है तो लोगो को बहुत बुरा लगता इस लिए नियमो का पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए।उन्होंने कहा कि लोग यह निश्चय कर ले किहम गलत काम नही करेंगे बहन बेटियों की सुरक्षा करेंगे कानून का पालन करेंगे माता पिता बुजुर्गों का सम्मान करेंगे।तो यह तय है सुधार होगा ।

समाजसेवी अकील अहमद पट्टा ने कहा कि यहाँ के कोतवाल ने जो पहल की है वह काबिले तारीफ है और स्वयम अनुशासित रहकर ही समाज को दिशा दी जा सकती है ।
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामविलास त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस व जनता के बीच बनी यह दूरी अब तक मिट जानी चाहिए थी ।उन्होंने कहा कि अंगेजो के समय ख़ौफ़ का वह मंजर हमे याद है जब गांव में एक सिपाही आ जाता था तो पूरा गांव खाली हो जाता था ।लेकिन आज बहुत परिवर्तन हुआ है।लोकतंत्र कायम है प्रशासन व जनता के बीच दोस्ताना सम्बन्ध बने है धीरे धीरे चली आ रही कुरीतियां अब  समाप्त की कगार पर है ।उन्होंने कहा कि हम अगर अपना चरित्र अच्छा रखेंगे तो हमारे बच्चों का भी चरित्र अच्छा रहेगा ।उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भेदभाव करके जातिवाद के हिसाब से राजनीति करते है ।वह लोग ज्यादा दिन राजनीत नही कर पाते ।
इस मौके पर व्यापार मंडल के नेता यासीन परवेज विजय मिश्रा  समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि मुईन खान प्रीतू सिंह पिंकी लाला सहित वरिष्ठ उप निरीक्षक सुखबीर सिंह मोना शाक्या सहित हमराही विनोद कुमार मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close