Noidaउत्तरप्रदेश

क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर पुलिसवालों ने कर दिया बुरा हाल, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल देखिए

क्रिकेट के शौक़ ने यूपी पुलिस के जवानों को भी सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली बना दिया,यकीन न मानें तो ख़ुद देखिए,पिच में थोड़ी तब्दीली की गईं हैं क्योंकि यहां पिच बनी पिटने वाले लड़के का पिछवाड़ा,वायरल वीडियो बताया जा रहा है यूपी का…दरसल नोएडा में एक पुलिसवाले ने बंद कमरे में युवक की बेरहमी से बैट से पिटाई की... इसका वीडियो भी सामने आया है... इसमें नजर आ रहा है कि युवक दरवाजे की तरफ मुंह करके खड़ा है... उसके दोनों हाथ दीवार पर हैं... हाथ न हटा लेना...बोल कर पुलिसवाला मारता जा रहा है...

क्रिकेट के शौक़ ने यूपी पुलिस के जवानों को भी सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली बना दिया,यकीन न मानें तो ख़ुद देखिए,पिच में थोड़ी तब्दीली की गईं हैं क्योंकि यहां पिच बनी पिटने वाले लड़के का पिछवाड़ा,वायरल वीडियो बताया जा रहा है यूपी का…दरसल नोएडा में एक पुलिसवाले ने बंद कमरे में युवक की बेरहमी से बैट से पिटाई की… इसका वीडियो भी सामने आया है… इसमें नजर आ रहा है कि युवक दरवाजे की तरफ मुंह करके खड़ा है… उसके दोनों हाथ दीवार पर हैं… हाथ न हटा लेना…बोल कर पुलिसवाला मारता जा रहा है… पीछे मुड़ो…बोल कर फिर पीट रहा है… युवक चीखता-चिल्लाता रहता है… छोड़ देने के लिए मिन्नतें करता है, लेकिन पुलिसवाले का दिल नहीं पसीजता… वो लगातार उसे पीटता रहता है…

 

वायरल वीडियो नोएडा के सेक्टर-142 थाने का बताया जा रहा है… हालांकि दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है… फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है… वीडियो में एक और शख्स भी कमरे में दिख रहा है… वो अंडरवियर और बनियान पहने हुए है… वो शख्स कौन है, ये अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन वो पुलिस वाले को पीटने से नहीं रोकता है और न ही पिट रहे युवक को बचाता है… जब पुलिस वाला थक जाता है तो कुछ देर बाद वो शख्स भी बैट लेकर युवक को पीटने लगता है…
बुधवार को वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं… कुछ लोगों ने तो पुलिस वाले पर कार्रवाई की मांग भी की है… पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के PRO पंकज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके आधार पर जांच की जा रही है…
उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित युवक ने इस मामले में पुलिस को कहीं भी शिकायत नहीं दी है… संबंधित थाने में पूछताछ की जा रही है… चौकियों में भी पुलिस वालों से पूछताछ और जानकारी ली जा रही है… इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी… वहीं, पुलिस ने ट्वीट के जरिए वीडियो को पुराना बताया है… पुलिस का कहना है कि एक साल पहले ही मामले में कार्रवाई की जा चुकी है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close