Barabanki
प्रधान बेटे ने जाति विशेष को लेकर मां बेटी को सोशल मीडिया पर दी गाली
प्रधान बेटे ने जाति विशेष को लेकर मां बेटी को सोशल मीडिया पर दी गाली

प्रधान बेटे ने जाति विशेष को लेकर मां बेटी को सोशल मीडिया पर दी गाली।
मामला up के बाराबंकी थाना कोतवाली बदोसरायं क्षेत्र ग्राम मीरापुर से जुड़ा हुआ है।
वहां की जनता आरोप है कि हमारे गांव के नवनिर्वाचित प्रधान राम सागर यादव के
बेटे आदित्य यादव ने अपने मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर गांव के बहुत से लोगों
को जाति विशेष को लेकर के मां बेटी पर अश्लील अभद्र भाषा का मैसेज सोशल मीडिया
पर वायरल किया। जिससे गांव के बहुत भारी संख्या में लोग। आक्रोशित एकत्र होकर
क्षेत्रीय थाना कोतवाली बदोसरायं पुलिस को वह sdm तहसील सिरौलीगौसपुर को प्राथना
पत्र देकर कारवाही करने की मांग की है। यदि एक दिन के अंदर कारवाही नहीं हुई तो।
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंने की चेतावनी भी दी है।