Breaking News
जूनियर डॉक्टरों का हंगामा मरीजों अटेंडरों के साथ कर रहे हैं गाली गलौज मारपीट
जूनियर डॉक्टरों का हंगामा मरीजों अटेंडरों के साथ कर रहे हैं गाली गलौज मारपीट

ग्वालियर:जूनियर डॉक्टरों का हंगामा मरीजों अटेंडरों के साथ कर रहे हैं गाली गलौज मारपीट।जूनियर डॉक्टर्स ने की अटेंडर्स के साथ मारपीट मरीज की मौत के बाद नाराज अटेंडर्स से की गई मारपीट।एक युवती को भी बुरी तरह से पीटा।वीडियो शूट करने के अंदेशे में गुस्साए डॉक्टर्स ने युवती को पीटा।एक मरीज के अटेंडर ने गुपचुप शूट किया वीडियो।वीडियो में जूनियर डॉक्टर्स के हाथ में देखा जा सकता है डंडा।कमलाराजा अस्पताल के थर्ड फ्लोर स्थित कोविड वार्ड की घटना।घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुची।अस्पताल परिक्षेत्र पुलिस छावनी में हुआ तब्दील।जयारोग्य अस्पताल समूह का मामला।कमलाराजा अस्पताल के फीमेल मेडिसिन वार्ड में डॉक्टर और मरीज का टेंडरों के बीच में हुई मारपीट गुस्से में डॉक्टर वार्ड छोड़कर बाहर निकले।