AgraAligarhAllahabadAmbedkar NagaramericaAmethiAmrohaBILLAUHARBILLHAURBreaking NewsBudaunBulandshahrJaunpurJhansiJyotiba Phule NagarKannaujkanpurKanpur Dehat (Ramabai Nagar)Kanpur Nagarहरियाणाहाथरसहापुड़हिमाचल प्रदेशहॉकी

शव फेंक कर हत्यारे हुए फरार बेटियों और पत्नी को लेने आए पानीपत के युवक को मारी गोली

शव फेंक कर हत्यारे हुए फरार बेटियों और पत्नी को लेने आए पानीपत के युवक को मारी गोली

शव फेंक कर हत्यारे हुए फरार बेटियों और पत्नी को लेने आए पानीपत के युवक को मारी गोली

पत्नी और अपनी बेटियों को लेने पानीपत से रोहतक पहुंचे युवक की गोली
मारकर हत्या कर दी गई। गुरुवार तड़के तीन बजे हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार तड़के तीन बजे झज्जर रोड स्थित जलेबी चौक पर शव मिला,
जहां मृतक की पत्नी व बेटियां इंतजार कर रही थी। शिवाजी कालोनी थाना
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि सौरभ सक्सेना पानीपत में कैंटर चलाता था। रात करीब 12 बजे उसकी पत्नी पूनम से बात हुई थी। पूनम ने कहा था कि बस उन्हें जलेबी चौक पर उतारेगी। इसके बाद वह अपने दोस्त की कार मांगकर लाया। जलेबी चौक से 120 मीटर दूर सौरभ का शव फेंका गया।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close