राजनीति

अपनी ही सरकार के खिलाफ भड़क गईं इमरती देवी, बोली होगा आंदोलन!

पूर्व मंत्री इमरती देवी काफी गुस्से में नजर आ रही हैं...उन्होंने डबरा के टीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए टीआई को लुटेरा तक बोल दिया...

पूर्व मंत्री इमरती देवी काफी गुस्से में नजर आ रही हैं…उन्होंने डबरा के टीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए टीआई को लुटेरा तक बोल दिया…

दरअसल पिछले दिनों डबरा में एक व्यापारी से 35 लाख की लूट हो गई थी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं…इसी तरह डबरा में ही जैन समाज के व्यापारी के गोदाम से माल चोरी हो गया…इमरती देवी के मुताबिक व्यापारी ने स्वयं चोरों का पता लगा लिया और एक को पकड़ भी लिया…लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही…पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है…इस मामले में इमरती देवी ने एडीजी से भी मुलाकात की तो एडीजी ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन भी दिया…वहीं इमरती देवी ने सीएम शिवराज को भी हिदायद दे दी कि अगर डबरा में ये सब बंद नहीं हुआ तो यहां बहुत बड़ा आंदोलन होगा…

 

आपको बता दें कि सिंधिया समर्थक इमरती देवी अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं…तो इस बार वो पुलिस पर ही आरोप लगाती नजर आ रही हैं…लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है…पुलिस ने चोरी करने वाले बदमाशों की फोटो भी जारी की है और जल्द ही उन्हें पकड़ने का आश्वासन भी दिया है…माना ये जा रहा है कि इमरती देवी का ये गुस्सा नरोत्तम मिश्रा के ऊपर है क्योंकि बीच बीच में उनकी नरोत्तम मिश्रा से सियासी कड़वाहट नजर आ जाती है…

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close