पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा पति के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रही थी युवती
पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा पति के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रही थी युवती

पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा पति के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रही थी युवती
भोपाल के कोहेफिजा इलाके में सुजा फिटनेस सेंटर में पति-पत्नी और वो के बीच जमकर हंगामा हो गया।
यहां एक महिला ने पति को बुलेट पर गर्लफ्रेंड के साथ मस्ती करते पकड़ लिया। फिटनेस सेंटर पर पहुंचते
ही पति-पत्नी और वो के बीच में जूतम-पैजार हो गई। पति सफाई देता रहा, लेकिन पत्नी मानने को तैयार नहीं हुई।
उसने प्रेमिका के बाल पकड़े और चप्पल मारीं। बीच-बचाव कर रहे पति को भी चप्पल से पीटा और उसके बाल नोंच दिए।
कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, अख्तर अपार्टमेंट के पीछे खानूगांव में रहने वाली उरबा शाही (26) पति तलहा शमीम गृहिणी है।
उसने पति पर शक जाहिर किया था कि तुम्हारा किसी युवती से अफेयर चल रहा है।
उसने सफाई दी थी कि मैं किसी लड़की को लेकर नहीं घूमता। उरबा उसी दिन से पति का पीछा करने लगी।
पति को रंगे हाथ पकड़ने के लिए बहन फिजा को साथ लिया। उरबा शाहि का दावा है कि 15 अक्टूबर की शाम
करीब साढ़े 6 बजे दोनों बहनें सुजा फिटनेस सेंटर पहुंची। यहां उसका पति एक युवती के साथ बुलेट पर बैठकर मस्ती करता दिखा।
इधर, छावनी रोड में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वह अन्य लोगों के साथ जिम में एक्सरसाइज कर रही थी।
शाम करीब साढ़े छह बजे उसके दोस्त तलहा की पत्नी उरबा और उसकी बहन फिजा आई। मुझे गालियां देने लगी।
विरोध किया तो उरबा ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे कई जगह चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में काउंटर केस दर्ज कर लिया।