CrimeMainpuri

तमंचे की नोक पर फिर एक महिला को बनाया शिकार

तमंचे की नोक पर फिर एक महिला को बनाया शिकार

तमंचे की नोक पर फिर एक महिला को बनाया शिकार

यह मामला जनपद मैनपुरी के थाना कोतवाली कुरावली क्षेत्र के ग्राम रसेमर में देखने को
मिला इस गांव की रहने वाली एक पीड़िता का पति अपनी बहन उसकी ससुराल छोड़ने गया था
पीड़िता घर पर अकेली थी तभी गांव का दबंग प्रधान पति अमन यादव वक्त का साथी शिवम दीवाल कूदकर घर में घुस गया और तमंचे के बल पर पीड़िता का मुंह बंद कर दोनों ने बारी बारी गैंगरेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दे डाला किसी तरह पीड़िता की मुंह से चीख निकल गई जिस की आवाज सुनकर पड़ोस में रह रही जेठानी मौके पर पहुंची जहां  दोनों वैसी दरिंदे पीड़िता को अपनी हवस शिकार बना रहे थे जिसने उसे बचाने का भरकम प्रयास किया तो दोनों ने दोनों दबंगों ने पीड़िता और उसकी जेठानी के साथ जमकर मारपीट की जेठानी का पति भी बाहर नौकरी कर रहा है शोर-शराबा सुनकर दबंग के परिजन भी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने भी पीड़िता जेठानी और सास की भी जमकर मारपीट कर दी और पीड़िता  का हाथ तोड़ दिया । इस संबंध में पीड़िता के पति ने गैंग रेप करने वाले अमन शिवम के साथ साथ पीड़िता और जेठानी के साथ मारपीट करने वाले गुरदीप शिवम राजू अनुज कुलदीप अर्पण आज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है । आरोप है कि दबंग प्रधान पति और उसके साथी को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है आरोप यहां तक है कि प्रधान पति का भाई आर आर एस प्रकोष्ठ का सदस्य जो बीजेपी से ताल्लुक रखता है जिसके चलते पुलिस किसी भी साथी को गिरफ्तार नहीं किया है जिसे दबंगों के हौसले बुलंद है जो आए दिन मुकदमा वापस लेने को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं यहां तक दबंग तमंचे को लेकर परिवार को लगते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसकी दहशत से पूरा परिवार गांव से पलायन कर गांव से 2 किलोमीटर दूर खेतों में गुजर-बसर कर रहा है आइए हम आपको मिलाते हैं पीड़ित परिवार से और पीड़िता एवं ग्रामीणों  से क्या कहते हुए नजर आ रहे हैं । तो वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है जो एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं जांच की जा रही है और दोनों के विरुद्ध पाबंद जैसी कार्रवाई की जा रही है जांच में जो सही मामला होगा उचित कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close