सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रतियोगिताओं का हुआ सफल आयोजन
आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को रामसहाय राजकीय महाविद्यालय बैरी शिवराजपुर की प्राचार्य प्रो. (डॉ)अपर्णा सिंह नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा उच्च शिक्षा के निर्देशन एवं परिवहन विभाग के सहयोग से
कानपुर ;
आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को रामसहाय राजकीय महाविद्यालय बैरी शिवराजपुर की प्राचार्य प्रो. (डॉ)अपर्णा सिंह नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा उच्च शिक्षा के निर्देशन एवं परिवहन विभाग के सहयोग से
कानपुर मंडल में पोस्टर मेकिंग, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें 6 जनपदों फर्रुखाबाद,कन्नौज ,इटावा कानपुर देहात,औरैया और कानपुर नगर ने हिस्सा लिया।
जिसमें क्विज प्रतियोगिता में महिमा यादव एसएन सेन महाविद्यालय कानपुर, पोस्टर मेकिंग में धर्मेंद्र यादव डी ए वी कॉलेज कानपुर एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रगति गुप्ता चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर व भाषण के माध्यम से छात्र छात्राओं ने दर्शाया कि जल्दबाजी में, नशे में, गलत दिशा में व मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना हादसे को दावत देना है।
सभी विजेता छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कानपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल श्री मुरलीधर राम एवं एआरटीओ मानवेंद्र सिंह ने किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ प्रीति पांडे प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा एसएन सेन महाविद्यालय, डॉ आर एस यादव प्रोफेसर भौतिक विज्ञान डी ए वी पीजी कॉलेज , डॉ सुनील भदौरिया प्रोफेसर भौतिक विज्ञान बीएनडी कॉलेज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
प्रतियोगिता के उपरांत अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नोडल अधिकारी प्रोफेसर अपर्णा सिंह ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया।
परिवहन विभाग की ओर से ए आर टी ओ कहकशां खातून ने सभी उपस्थित लोगों से यातायात नियमों का पालन करने को कहा एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।साथ ही साथ आगामी प्रतियोगिताओं के लिए मनोबल बनाए रखने का भी संदेश दिया गया ।कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर आलोक पांडे सहित कानपुर एवं विभिन्न जनपदों के अनेक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।