bollywood
बेदह बोल्ड फ्रिल बैकलेस गाउन पहना दीपिका पादुकोण ने
बेदह बोल्ड फ्रिल बैकलेस गाउन पहना दीपिका पादुकोण ने

बेदह बोल्ड फ्रिल बैकलेस गाउन पहना दीपिका पादुकोण ने
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की डिंपल गर्ल यानी सुपरस्टार दीपिका पादुकोण न
सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं।
दीपिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
इसी बीच दीपिका ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं।
इस दौरान दीपिका ने नियॉन पिंक गाउन पहनना था। उनकी इस ड्रेस का
स्लीव्ज स्वान शेप था जो पीछे से काफी डील नेक थी।
इस ड्रस में दीपिका बला की खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। वहीं ड्रेस के साथ
उन्होंने न्यूड मेकअप किया था। बस कानों में उन्होंने डायमंड इयरिंग पहना हुआ था।